लारौल गांव से लाखों की डंप रेत जब्त

-लहार एसडीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई

भिण्ड, 04 मार्च। एसडीएम लहार विजय यादव ने कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में रौन थाना क्षेत्र के मछण्ड चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम लारौल से लाखों रुपए की अवैध रूप से डंप की गई रेत जब्त कर ली। इस मौके पर थाना प्रभारी रौन आशुतोष शर्मा, तहसीलदार रौन निवास शर्मा एवं चौकी प्रभारी मछण्ड रविंद्र तोमर मय बल के मौजूद रहे।
रेत माफियाओं ने इधर-उधर मुंह मारा पर उनकी एक न चली और एसडीएम ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए डंप रेत सील कर उसे सुरक्षार्थ अन्यत्र जगह भिजवाने का आदेश दिया। मंगलवार को सुबह से सील डंप की शिप्टिंग का कार्य थाना प्रभारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया।

इनका कहना है:

हमें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी लारोल गाओ में पुल के पास रेत माफियाओं के द्वारा लाखों का रेत डंप कर छुपाकर रखा गया है, जो कभी भी उत्तर प्रदेश भेजा जा सकता है। जिस पर उस डंप रेत को भरवाने की कार्यवाही की जा रही है। आगे रेत माफियाओं को चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी और उनसे राजस्व बसूला जाएगा।
विजय यादव, एसडीएम लहार