बीच बाजार में चोरी की बारदात को दिया अंजाम, लोगों में भय

भिण्ड, 04 मार्च। आलमपुर बस्ती के बीचों बीच बाजार में निवास करने वाले राजश्री गुटखा के थोक कारोबारी राजेश गुप्ता के सूने घर में बीते सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार के ताले तोडकर चोरी की बरदात को अंजाम दिया है। खास बात यह है कि अज्ञात चोर पिछले कुछ दिनों से नगर में सूने घरों को टरगेट बना रहे हैं। बस्ती के बीचों बीच बाजार में इस चोरी की घटना के बाद नगर के लोग दहशत में आ गए है।
बताया गया है कि आलमपुर बाजार में निवास करने वाले राजेश गुप्ता बीते सोमवार को अपनी पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। इसी बीच अज्ञात चोर उनके मैन दरवाजे पर लगे दो ताले तोडकर उनके सूने मकान में घुस गए और चोरी की बारदात को अंजाम देकर रफू चक्कर हो गए। मंगलवार को सुबह जब लोगों ने उनके घर के बाहर दरवाजे पर लगे दोनों ताले टूटे हुए देखे तो इसकी सूचना मोबाइल फोन से उन्हें दी। राजेश गुप्ता ने अपने घर आलमपुर पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस को अपने घर में हुई चोरी के मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मामले की जांच पडताल में जुट गई है।
बताया गया है कि एक कमरे के अंदर रखी गोदरेज की अलमारी खुली हुई थी। कमरे के अंदर कपडे इत्यादि सामान बिखरा हुआ पडा था। राजेश गुप्ता राजश्री गुटखा सहित अन्य सामान का थोक में कारोबार करते हैं। अज्ञात चोर ने इनके यहां से कितने की चोरी कर ले गए है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर बीते दो दिन पहले पुलिस थाना आलमपुर में नगर निरीक्षक रवि उपाध्याय ने नगर के व्यापारियों की एक बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने सभी व्यापारियों से अपने अपने व्यापार प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की अपील की थी। थाना प्रभारी के इस सुझाव पर व्यापारी अमल कर पाते इससे पहले ही अज्ञात चोरों ने एक बार फिर चोरी की बारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।