भिण्ड, 04 मार्च। भूमिया सरकार मन्दिर मेहगांव में श्रीमद् भागवत कथा का अयोजन 28 मई से किया जाएगा। कथा का वाचन देवी चित्रलेखा करेंगी। मेहगांव में भूमिया सरकार धाम पर 28 मई से होने वाली कथा के के लिए खनेता धाम सरकार महामण्डलेश्वर श्रीश्री 1008 रामभूषण दास महाराज एवं भूमिया महंत हरिओम दास महाराज एवं भूमिया सरकार के बडे महंत भगवती दास महाराज ने अपने भक्तों के साथ प्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा को होण्डल हरियाणा में उनके आश्रम पहुंचकर कथा आयोजन के लिए श्रीफल भेंट किया।