एमजेएस कॉलेज में प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन सम्पन्न

भिण्ड, 04 मार्च। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संभागीय कार्यालय स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना रीवा संभाग रीवा एवं डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड के सहयोग से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा के मार्गदर्शन और निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चरणों में पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. आशीष गुप्ता ने बताया कि वह प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान हेतु डीएमएफसीएस पुणे महिंद्रा एण्ड महिंद्रा, एमआरएफ कंपनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार के माध्यम से एवं शिरवल महाराष्ट्र मानाबुकी/ अनअकैडमी ऑनलाइन युवाओं का साक्षात्कार लेंगी।
मुख्य अतिथि सहायक जनसंपर्क अधिकारी पुष्पराज सिंह ने युवाओं को करियर मेला के माध्यम से रोजगार हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लगातार मेहनत करके अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है। शुरुआत में प्रत्येक जॉब में कठिनाई होती है परंतु जैसे-जैसे हम उसमें आगे बढते जाते हैं, हमें अनुभव और परिश्रम के माध्यम से अपने सुनहरे भविष्य का स्वप्न साकार कर सकते है।
जिला रोजगार अधिकारी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि आज का युवा यदि अपनी मेहनत लगन ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम दे तो विकसित भारत का स्वप्न साकार किया जा सकता है। डीएमएफसीएस पुणे कंपनी के प्रतिनिधि दीपांशु ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यदि आपमें हुनर और क्षमता है तो आप अपनी कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी से रोजगार पा सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा ने कार्यक्रम के लिए मप्र शासन का आभार व्यक्त किया को कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों की मल्टी डाइमेंशनल ग्रोथ के लिए अति आवश्यक है, विद्यार्थियों का चयन होना हमारे महाविद्यालय के लिए सफल अनुभूति है।
इस प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत करियर मेला में लगभग 952 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ। कार्यक्रम में कुल चार कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिनमें डीएफसीएफएस पुणे द्वारा 15, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा-60, एमआरएफ-65 एवं शिरवल महाराष्ट्र मानाबुकी/ अनअकैडम द्वारा 17 सहित कुल 157 विद्यार्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक यादव, प्रो. मोहित कुमार दुबे, डॉ. आरती शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. आशीष गुप्ता ने किया।