कुम्भकर्ण से भी गहरी नींद में सोई है भाजपा सरकार : सिंगार

-अब नीद से जागने का समय आ गया है : डॉ. गोविंद सिंह

भिण्ड, 03 मार्च। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद द्वारा विधानसभा की जनता के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ शंखनाद एव विशाल कार्यकर्ता समेलन का आयोजन बेसली जलाशय के पास रीगल पैलेस में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मंच पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, विधायक ग्वालियर ग्रामीण साहब सिह गुर्जर, विधायक मुरैना दिनेश सिंह गुर्जर, विधायक डबरा सुरेश राजे, विधायक गोहद केशव देसाई, पूर्व विधायक मेवाराम जाटव, डॉ. राधेश्याम शर्मा, रामनारायण हिण्डोलिय, जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, गोहद नपा अध्यक्ष मंजू माहौर आदि उपस्थित थे। मंच संचालन आशीष गुर्जर ने किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित शंखनाद कार्यक्रम एव कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि रामायण में कुम्भकर्ण भले छह महीने सोता था लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार 15 महीने से सो रही है। भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में जो बाडे किए उन पर अमल ही नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। परिवहन घोटाला सहित अन्य घोटालों में मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, भूपेन्द्र सिंह एव विश्वास सारंग शामिल हैं, लेकिन इन घोटालों की जांच शुरू नहीं कर रही, भाजपा के लोगों में ताकत नहीं है। भाजपा पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा रही है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को संपन्न हुए 15 माह गुजर गए, अब खूब आराम कर लिया, अब सडक पर उतर कर संघर्ष का समय आ गया है। उन्होंने गोहद टीआई को चेतावनी दी कि सुधर जाओ अन्यथा नटबोल्ट कस दिए जाएंगे। गोहद विधायक केशव देसाई ने कहा कि गोहद की जनता मेरी ताकत है। मुझे ढाई करोड रुपए विकास के लिए मिलते हैं जो जनता के प्रस्ताव पर ही खर्च किए जाएंगे। विधायक ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया, तदुपरांत ज्ञापन गोहद एसडीएम को सौंपा गया।