पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्ची समाजसेवा : भदौरिया

भिण्ड, 28 अक्टूबर। गोरमी नगर के पोरसा रोड स्थित जय मां पीतांबरा हॉस्पिटल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में गुरुवार को दो सैकड़ा से ज्यादा मरीजों ने चर्म रोग पेट, आंखों एवं अन्य रोगों का निशुल्क परामर्श लिया एवं निशुल्क जांच कराई।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर के चर्म एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल भदौरिया एमडी ने कहा कि शोषित पीडि़त मानवता की सेवा करना ही सच्ची समाज सेवा है, बड़ी खुशी की बात है कि आज गोरमी जैसे छोटे शहर में ग्वालियर के नामचीन डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन गांव-गांव में होने चाहिए, जिससे गरीब को भी स्वास्थ्य लाभ हो सके।
इस अवसर पर ग्वालियर से आए पेट एवं युवा रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण सिंह भदौरिया एमडी डीएम गेस्टों ने कहा कि आज सब लोगों को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि पेट के सारे रोग खानपान से ही होते हैं। जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर के सहायक अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि किसी भी बीमारी में इलाज से ज्यादा उसका परहेज है, इसलिए हम सबको अपने खान-पान एवं अपने दैनिक दिनचर्या में कुछ शारीरिक मेहनत अवश्य करनी चाहिए।
स्वास्थ्य शिविर के प्रारंभ में आयोजक अरविंद सिंह नरवरिया ने सभी डॉक्टरों एवं अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने गोरमी में आकर आमजन को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक, जेलसिंह नरवरिया, भीष्मप्रताप सिंह भदौरिया, श्रीकृष्ण कटारे, ज्ञानसिंह नरवरिया, अरविंद वर्मा, राजकुमार जैन, देवेन्द्र तिवारी, जोगेन्द्र सिंह गुर्जर, हरिओम कटारे, रणवीर परमार, मुन्ना खान, कमल दीक्षित, अशोक नरवरिया, राजीव श्रीवास्तव, बीपी भदौरिया, मनीष अग्रवाल, विष्णुकांत शर्मा, दिनेश श्रीवास, विवेक जैन, सौरभ जैन, मुकेश भदौरिया, आकाश दीक्षित, संतोष भदौरिया, निर्मल आर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।