देहात पुलिस ने बीस हजार के तीन इनामी फरारी बदमाश दबोचे

भिण्ड, 28 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनोज सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के निर्देशन में याना प्रभारी थाना देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसा जाकर करीब अवैध हथियार लेकर घूमने वालों 28 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
इसी तारतम्य में थाना पावई के हत्या के प्रयास के प्रकरण में पांच हजार रुपए का इनामी फरारी आरोपी प्रमोद उर्फ अजय कुमार बोहरे उम्र 48 साल निवासी ग्राम रिदौली थाना पावई को315 बोर का कटटा मय जिन्दा राउण्ड के साथ तथा थाना बरोही के हत्या के प्रकरण में 10 हजार रुपए का इनामी फरारी आरोपी बंटी उर्फ प्रदीप शर्मा पुत्र श्रीनारायण शर्मा निवासी रामनगर बम्बा का किनारा भिण्ड को 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड के पकड़ा गया है। वहीं थाना देहात भिण्ड के 323, 13, 294, एमपीडीपीके अपराध क्र.506, 543/19 धारा 395, 354, 327 भादवि, 7/18 पॉक्सों में पिछले दो वर्ष से फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी अशीष गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी तपोवन कालोनी भिण्ड को गोहद बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह यादव, कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक गुरूदास, मृगेन्द्र जादौन, सोनेन्द्र राजावत आर रायसिंह, सुभाष तोमर, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, संदीप राजावत, संजीव पाराशर, पवन पाण्डेय, दीपक जादौन, राहुल शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।