जिला योजना एवं सांख्यकीय का बाबू निलंबित

मामला सांसद निधि से 25 लाख रुपए लेने का

भिण्ड, 28 अक्टूबर। क्षेत्र विकास योजनांतर्गत एक महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु सांसद निधि से 25 लाख रुपए की राशि हड़पने के मामले में संलिप्त जिला योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय भिण्ड के बाबू को कलेक्टर सतीश कुमार एस ने जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
तत्कालीन कलेक्टर छोटेसिंह के कार्यकाल में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय भिण्ड के प्रथम मंजिल पर अतिरिक्त कक्ष हेतु पुष्प समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड के माध्यम से निर्माण कराए जाने के लिए सांसद श्रीमती संध्या राय ने अपनी निधि से 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी। जब यह बात उजागर हुई कि इस समिति में जिला योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय भिण्ड में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 राजेश गुप्ता की पत्नी सचिव है, तो मामला तूल पकड़ गया। मामले की तह तक जाने के लिए छोटेसिंह के बाद आए तत्कालीन कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने जांच के आदेश देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अब्दुल गफ्फार के नेतृत्व में जांच दल गठित किया था। जांच दल द्वारा की गई निष्पक्ष जांच में पाया गया कि जहां अतिरिक्त कक्ष निर्मित होना था, वहां पहले से ही कक्ष बना हुआ है और उक्त बाबू की पत्नी समिति में सचिव के पद पर विराजमान है। जांच प्रतिवेदन में दोषी पाए जाने पर वर्तमान कलेक्टर सतीश कुमार एस ने योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय भिण्ड में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 राजेश गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय भिण्ड नियत किया गया है।