जनशिक्षा केन्द्र एनएएस के संबंध में निर्देशों के तहत कार्य करें

भिण्ड, 28 अक्टूबर। प्राचार्य डाईट भिण्ड ने समस्त खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनशिक्षा केन्द्र अटेर, भिण्ड, गोहद, लहार, मेहगांव, रौन को पत्र जारी कर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा एनएएस के संबंध जारी दिशा निर्देशों की प्रति भेजकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मिशन संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा एनएएस के संबंध जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि कक्षा तीन के लिए पूरा ध्यान एंकर सवाल अर्थात ऐसे सवाल जो नैस 2017 में पूछे गए थे और जिन्हें जिलों को सात अभ्यास परीक्षाओं की श्रृंखला में तीसरी अभ्यास परीक्षा के रूप में प्रदाय किया गया था, पर केंद्रित किया जाए। कक्षा पांचवी की तैयारी को एंकर प्रश्न एवं नवीन प्रश्नों के मध्य बराबर-बराबर विभाजित किया जाए। कक्षा आठवी के लिए 75 प्रतिशत समय नवीन प्रश्नों हेतु तथा शेष नैस 2017 के प्रश्नों हेतु उपयोग किया छात्रों को दीपावली की छुट्टियों में अभ्यास के लिए पर्याप्त सामग्री और अवसर प्रदाय किए जाएं। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि नवंबर के पहले सप्ताह में हम तैयारी में कोई ढील नहीं दे सकते हैं, अन्यथा निरंतरता के अभाव में अब तक की मेहनत के परिणाम पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। शिक्षकों को प्रेरित करें कि दो, तीन, पांच तथा सात नवंबर को केवल दो घण्टे हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन स्वैच्छिक रूप से करें। छात्रों को इन अतिरिक्त कक्षाओं के बारे में 29 अक्टूबर एवं एक नवंबर को जानकारी दी जाए। कक्षा तीन हेतु इसे न किया जाए। इसके अलावा समस्त शिक्षकों एवं जन शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे दो, तीन, पांच एवं सात नवंबर को दो घण्टे की अतिरिक्त स्वैच्छिक कक्षाओं के संचालन की मॉनिटरिंग भी की जाए।