कोविड-19 टीकाकरण से छूटे लोग अति शीघ्र करवाएं वैक्सीनेशन

भिण्ड, 28 अक्टूबर। जिला भिण्ड कोविड-19 वैक्सीनेशन की श्रृंखला में लगभग लक्ष्य में अभी भी दो लाख 17 हजार लोग वैक्सीनेशन से वंचित हैं। जिला प्रशासन ने आमजन सामान्य से अपील की है कि शीघ्र अतिशीघ्र छूटे हुए लोग अपना-अपना वैक्सीनेशन कराकर स्वयं एवं अपने परिवार को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित करें। भिण्ड शहरी क्षेत्र में अटल रैन बसेरा जिला चिकित्सालय परिसर भिण्ड, ट्रॉमा ओपीडी चिकित्सालय परिसर भिण्ड, यूपीएचसी भवानीपुरा भिण्ड, यूपीएचसी विक्रमपुरा भिण्ड, सिविल डिस्पेंसरी वनखण्डेश्वर रोड भिण्ड, अम्बेडकर नगर संजीवनी क्लीनिक भिण्ड अथवा जिला चिकित्सालय मैटरनिटी वार्ड में कोविड वैक्सीनेशन सत्र स्थलों पर कोविड-19 वैक्सीन निरंतर लगाई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा ने आमजन से आह्वान किया है कि जो लोग अभी तक कोविड-19 वैक्सीन से छूटे हुए हैं वे निर्धारित कोविड सत्र स्थलों पर अपना-अपना वैक्सीनेशन करावाएं। तभी भिण्ड जिले को कोविड-19 वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त होगी।