15 लाख की स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार, बाइक मोबाइल जब्त

बाइक से उप्र में अवैध विक्रय के लिए ले जा रहा था स्मैक 

भिण्ड 10जनवरी:-  पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन पर अवैध हथियारों, अवैध मादक पदार्थों एवं गुडा बदमाशों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में गुरुवार की रात थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पाण्डरी रोड हनुमंत पुरा मार्ग से एक व्यक्ति स्मैक बैचने के लिए उप्र जा रहा हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक शिवप्रताप, थाना प्रभारी अमायन उनि वैभव तोमर एवं सायबर सेल टीम संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर छिपकर बैठ गए। तभी कुछ देर बाद एक व्यक्ति बहुत स्पीड में कालें रंग की मोटर सायकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर सायकिल को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक काले रंग की पोलीथिन मिली जिसको खोलकर देखा तो उसमें 103 ग्राम स्मैक पाई गई।इस सम्बन्ध में अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह स्मैक बेचने के लिए उप्र जा रहा था। आरोपी के विरुद्ध 8/21 स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत थाना ऊमरी में अपराध क्रमांक 08/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से स्मैक प्राप्त करने के स्त्रोत व अन्य सथियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

जप्त मशरूका का विवरण

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 103 ग्राम स्मैक कीमती 15 लाख रुपए, एक पल्सर मोटर सायकिल काले रंग की कीमत एक लाख रुपए, ओपो कम्पनी का एक एंडॉईड मोबाईल कीमती 10 हजार रुपए सहित कुल मसरुका कीमती 11 लाख 40 हजार रुपए का जब्त किया है।