भिण्ड, 30 दिसम्बर। जिले के दबोह थाना क्षेत्र में 17-18 दिसंबर की दरम्यानी रात को अर्जुनपाल निवासी बिजपुर की अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकाण्ड के बाद से आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस टीम ने सक्रिय मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए मामले की गहराई से जांच शुरू की। 23 दिसंबर को दो मुख्य आरोपियों, बीरसिंह कुशवाह और राजेश उर्फ बडेलाल कुशवाह को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ एक अपचारी बालक को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि घटना वाले दिन चार आरोपियों ने शराब पीने के बाद योजनाबद्ध तरीके से ग्राम बिजपुर पहुंचकर अर्जुनपाल की हत्या की थी। घटना में इस्तेमाल की गई एक 315 बोर की अधिया, एक खाली खोखा, एक प्लेटिना मोटर साइकिल, और आरोपियों के मोबाइल भी बरामद किए गए। मामले का मुख्य आरोपी अवनीश दोहरे पुत्र गजेन्द्र सिंह दोहरे उम्र 20 साल निवासी अमाहा घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने रविवार को फरार आरोपी अवनीश दोहरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।