बारिश के बाद शीत लहर का दौर शुरू, भीषण सर्दी की चपेट में अंचल

भिण्ड, 30 दिसम्बर। बेमौसम बारिश के बाद शीत लहर का दौर शुरू हो चुका है। जिससे समूचा आलमपुर क्षेत्र भीषण सर्दी की चपेट में आ गया है। और लोगों को जोरदार सर्दी का अहसास होने लगा है। सोमवार को नगर के अधिकांश लोग दुकानों के बाहर तथा घरों के अंदर आग जलाकर हाथ पैर सेंकते रहे। ऐसी स्थित में आवारा रूप से विचरण करने बाली गायों का बहुत बुरा हाल है। नगर में सैकडों की तादाद में आवारा गायें इस कडाके की सर्दी में थर थर कांपती फिर रही है। नगर में कई गाये तो सर्दी की चपेट में आकर बीमार भी हो गई है। किन्तु उन्हें शासन प्रशासन द्वारा बिलकुल भी सहारा नहीं मिल रहा है। आलमपुर क्षेत्र के लोगों को पिछले चार दिन से भगवान भास्कर के दर्शन भी नहीं हुए हैं।
सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग
बे मौसम बारिश और शीत लहर के कारण सर्दी अपने पूरे सवाब पर आ गई है, लेकिन नगर परिषद ने अभी तक नगर में किसी भी स्थान पर अलाव जलवाने की व्यवस्था नहीं कराई। परिणामस्वरूप इस भीषण सर्दी में लोग इधर-उधर से कूडा कचरा एकत्रित कर उसे जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। नगर के नागरिकों ने जिला प्रशासन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से भीषण सर्दी को देखते हुए जल्द से जल्द सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलबाने की मांग की है।