पोलियो की दवा बच्चों को अवश्य पिलाएं : दुबे

भिण्ड, 09 दिसम्बर। चौधरी रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति भिण्ड के सदस्य समाजसेवी सुनील दुबे ने आंगनबाडी कार्यकर्ता टीम रेखा श्रीवास्तव, मैडम चौहान एवं अन्य टीम के साथ पल्स पोलियो अभियान के तहत घर घर दवा पिलाने में सहयोग किया।
उन्होंने वार्ड नंबर 36 में बच्चों के माता पिता को समझाइश देते हुए कहा कि बच्चा किसी स्थिति में हो चाहे बुखार आ रहा हो या खेल में हो, पड रहा हो या किसी रिश्तेदारी में हो, वहीं किसी भी पोलियो की घर घर दवा पिलाने वाली टीम से पोलियो खुराक अवश्य पिलाएं, जब बच्चे स्वस्थ होंगे तो सारा जीवन अच्छा होगा।