भिण्ड, 09 दिसम्बर। तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव की मां उर्मिला देवी के निधन पर उनके निवास कोंच रोड दबोह पर जीवाजी विश्व विद्यालय के पूर्व कुल सचिव आनन्द मिश्रा शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्यामू श्रीवास्तव की माता जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञात रहे कि बीते रोज तीन दिसम्बर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ओएसडी तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव की मां का बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके चलते सोमवार को उनके निज निवास पर जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव आनन्द मिश्रा समेत कई लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान शोक व्यक्त करने वालों में शिवनारायण दुबे बल्लू बकील, गणेशराम दुबे मुनीम, देवसिंह यादव, इंजीनियर राकेश कोठारी, विनय बिलैया, रियाज खान, पत्रकार हरिश्चन्द्र पांडेय एवं अर्पित गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।