-सतीश कौशिक जी महाराज द्वारा किया जाएगा कथा का वाचन
भिण्ड, 09 दिसम्बर। दबोह क्षेत्र के ग्राम चढरौआ में 9 से 15 दिसम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। जिसमें श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कथा वाचक सतीश कौशिक जी महाराज श्रीधाम वृंदावन के द्वारा कराया जाएगा।
सोमवार को दोपहर में श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा ढोल नगाडों, डीजे व गाजे बाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान धार्मिक स्थल मां रणकौशला देवी मंदिर से कलश यात्रा विधि विधान से निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान क्षेत्रीय धर्म प्रेमियों, ग्रामवासियों ने एवं महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर पैदल चलकर मंगल कलश यात्रा में बढचढ कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा का समापन कथा स्थल ग्राम चढरौआ में हुआ। तदोपरांत कथा वाचक सतीश कौशिक महाराज ने प्रथम दिवस कथा का शुभारंभ किया। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में पारिक्षत उमा-राजेन्द्र सिंह बघेल को बनाया गया है।