खनिज रेत के अवैध परिवहन करते एक डम्पर एवं एक ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त

भिण्ड, 07 दिसम्बर। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन, भण्डारण की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा आज मध्य रात्रि में पुलिस थाना दबोह क्षेत्रातंर्गत खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त एक डम्पर एवं पुलिस थाना असवार क्षेत्रातंर्गत खनिज रेत के अवैध परिवहन में संल्पित एक ट्रेक्टर-ट्रॉली को जप्त किया गया।
उक्त वाहनों को पुलिस थाना दबोह एवं असवार की अभिरक्षा में रखा गया है। जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भण्डारण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।