ग्वालियर, 19 अगस्त। असहाय एवं शारीरिक व्याधियों से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन-सुनवाई में सहारा मिल रहा है। ग्वालियर कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुंचे ऐसी ही जरूरतमंद महिला को कलेक्टर रुचिका चौहान ने आर्थिक मदद व राशन दिलवाया। इसी तरह उन्होंने अन्य जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार मदद दिलाई। साथ ही जमीन विवाद संबंधी शिकायतें लेकर आए लोगों को समझाया कि जमीनों के विवाद से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व न्यायालयों के माध्यम से प्रक्रिया निर्धारित है। इसलिए वे अपना प्रकरण संबंधित राजस्व न्यायालय में दर्ज कराएं, जिससे आपकी समस्या का अस्थाई समाधान हो सके।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 160 लोगों की समस्याएं सुनी गईं। कलेक्टर रुचिका चौहान सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 160 आवेदनों में से 85 दर्ज किए गए। शेष 75 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिए दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में स्कूलों में प्रवेश, राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी अविवादित प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए गए। जनसुनवाई में मदद की आस में पहुंचे जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया। संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह व जूही गर्ग, एसडीएम झांसी रोड अतुल सिंह व मुरार नरेश चन्द्र गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर अनिल राघव ने भी जन सामान्य से आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण की कार्रवाई की।