गोली मारकर हत्या करने वाले दो इनामी आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 07 दिसम्बर। गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में तालाब से पानी निकालने के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के मामले के दो आरोपियों को गोहद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी की ओर से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार 29 नवम्बर 24 को ग्राम पाली के राकेश जाट की गांव के ही आठ लोगों द्वारा तालाब से पानी निकालने के विवाद पर से गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें फरियादी सुखवीर जाट की रिपोर्ट पर से थाना गोहद पर अपराध क्रमांक 268/24 धारा 103 (1), 109(1), 296,118(1), 351(3), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव द्वारा थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक मनीष धाकड को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना प्रभारी गोहद एवं सायवर सेल भिण्ड द्वारा तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को मामला दर्ज होने के अगले ही दिन गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। शेष फरार छ: आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार रुपए प्रत्येक पर इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना गोहद से पृथक-पृथक दो टीमें बनाकर लगाई गईं, जो शुक्रवार को सायबर सैल की मदद से 10-10 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर शीतला माता मन्दिर के पास ग्राम जियाजीपुर के हार से गिरफ्तार कर लिया है।