एक दर्जन स्कूली वाहनों से वसूला 30 हजार का जुर्माना

– स्कूली बसों की जांच के लिए विशेष अभियान जारी

ग्वालियर, 19 अगस्त। ग्वालियर शहर सहित संपूर्ण जिले में संचालित स्कूलों से जुडीं बसों एवं अन्य स्कूली वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान जारी है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूली वाहनों की जांच की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा की गई जांच के दौरान कुल एक दर्जन स्कूली बसों व वैनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान स्कूली वाहनों में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई जाने पर 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने बताया कि अभियान के तहत सेंट जोसेफ स्कूल, मॉर्निंग स्टार एवं नेशनल कॉन्वेंट स्कूल से संलग्न 12 बसों एवं वैन की जांच की गई। इस दौरान बिना बीमा के पाई गई सेंट जोसेफ स्कूल की एक वैन पर जुर्माना लगाया गया। इसी तरह नेशनल कॉन्वेंट स्कूल बडागांव की मिनी बस पर परमिट न मिलने एवं अन्य कमियां पाई जाने पर कार्रवाई की गई।