भिण्ड, 03 दिसम्बर। ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय परिचय कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अनुभागीय अधिकारी नवनीत शर्मा के देख-रेख में महाविद्यालय मेहगांव में किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स आनंद विभाग क्षमा कौशिक जिला समन्वयक राज्य आनंद संस्थान संजय पंकज, प्रशांत भदौरिया लक्ष्मी कौरव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला समन्वयक संजय पंकज ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में आम आदमी का आनंद कहीं खो गया है, उस खोए हुए आनंद को जीवन प्रबंधन के द्वारा पुन: लाया जा सकता है। विश्वास और आनंद की लौ से व्यक्ति अपने जीवन को प्रकाशित कर सकता है। कार्यक्रम में आनंद कैसे प्राप्त करें और जीवन प्रबंधन के बारे में परिचय कराया एवं मानसिक तनाव को दूर करने के बारे में बताया गया।
मास्टर ट्रेनर्स प्रशांत भदौरिया ने आनंद एवं अल्प विराम के बारे प्रतिभागियों के समक्ष विस्तृत से परिचय कराया। प्रतिभागियों से भी सत्र के बिच में आनंद को महसूस के द्वारा स्वयं को स्वयं से मिलने की विधा की गई और अंदर मन से मिलने का प्रयास किया गया एवं अपने रिश्ते पर प्रकाश डाला। समापन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवनीत शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम में नीरज मुजोरिया, योगा टीचर सुनील कौशल, इमरान खान, राहुल जाटव आदि कर्मचारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।