पांच लाख की राशि से हाट में बनेगी पानी की टंकी, हुआ भूमि पूजन

भिण्ड, 03 दिसम्बर। विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के अमायन नगर में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता-डॉ. अवधेश प्रताप सिंह द्वारा जिला पंचायत निधि से पांच लाख रुपए राशि से हाट बाजार में पीने के पानी की टंकी के निर्माण का भूमि पूजन किया गया।
मुख्य बाजार, राम मन्दिर एवं सीएम राइज माध्यमिक विद्यालय अमायन ऐसी प्रमुख जगह जहां पीने के पानी की बहुत बडी समस्या थी, यहां पानी पीने के लिए लोगों को गांव से बाहर पानी लेने जाना पडता था। माध्यमिक विंग में चार सौ छात्रों को पानी की व्यवस्था करना बहुत बडी मजबूरी थी, इसी जगह शुक्रवार के दिन बहुत बडी सब्जी मंडी का बाजार भी लगता हैं। प्रमुख जगह पर स्वीकृत राशि का सदुपयोग कर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। भूमि पूजन के अवसर पर नीतू सिंह सरपंच, ध्रुव भारद्वाज उपयंत्री, ब्रह्मा त्यागी सचिव, ब्रह्मकिशोर शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, विजय सिंह, कप्तान सिंह आदि उपस्थित थे।