चंदूपुरा में स्व. सत्यदेव कटारे को दी गई श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 22 अक्टूबर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. सत्यदेव कटारे की पांचवी पुण्यतिथि पर ग्राम चंदूपुरा में राहुल थापक के निज निवास पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित सुदामालाल थापक, विद्यासागर मुड़ोतिया, बलवीर थापक, श्रीकृष्ण थापक, अरुण शर्मा, पवन बसेडिया, राधे थापक, राहुल थापक, संदीप पाराशर, मानसिंह बघेल, रिंकू थापक, राजीव थापक, कुलदीप थापक, विकास पटसारिया, विनीत मुखिया, अर्जुन परिहार सरपंच, अजीत शर्मा, पंचम चौधरी, सत्यदेव शर्मा, मुकेश थापक, शेरसिंह नरवरिया, भूपसिंह नरवरिया एवं समस्त ग्रामवासियों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।