जिले के ही नहीं प्रदेश के दिग्गज नेता थे कटारे : भारद्वाज

पिता की कमी पूरी कोई नहीं कर सकता लेकिन आप सबका प्यार ही मेरी ताकत : हेमंत

भिण्ड, 22 अक्टूबर। मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष स्व. सत्यदेव कटारे की पांचवी पुण्यतिथि जिला कांग्रेस के दिशा निर्देश में नगर कांग्रेस ने भूता कोठी पर मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर भारद्वाज एवं अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री भगवान दास सेंथिया ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर भारद्वाज कहा कि स्व. कटारे अटेर क्षेत्र के प्रतिनिधि रहे और उन्होंने राजनीति में अपना एक अलग स्थान कायम किया वो इतने कद्दावर नेता बने। उन्होंने भिण्ड जिले का नहीं संपूर्ण प्रदेश का नाम देश की राजनीति में रोशन किया। स्व. कटारे के पुत्र पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने भावुक होते हुए कहा कि पिता की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता लेकिन आप सब का इतना प्यार ही मेरी ताकत है, मैं आपको इतना ही कहूंगा कि किसी कार्यकर्ता को कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा।
भगवानदास सेंथिया ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में स्व. कटारे जितना निडर, दबंग और कार्यकर्ताओं को बढ़ाने वाला नेता नहीं देखा। नगर अध्यक्ष संजय भूता ने उनकी स्मृति को याद करते हुए उन्हें जमीनी और दूर दृष्टि वाला नेता बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम को कार्यवाहक अध्यक्ष ईरसाद अहमद, रहीश खान, महेश जाटव, रूपसिंह सरैया, ममता मिश्रा, बलराम जाटव, राहुल राजावत, अरविंद बघेल, थानसिंह यादव, पीसी दीक्षित आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में सुनीता दोहरे, संजीव बरुआ, अजय शर्मा, मनोज जैन, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, सोहन तिवारी, योगेश शाक्य, अरविंद सोनी, अंकित तोमर, राजवीर खन्ना, कुलदीप भारद्वाज, नरेश चौधरी, ऊषा धाकरे, रामहेत शाक्य, गोविन्द शाक्य, पिंटू शर्मा, गोपाल शाक्य आदि उपस्थित रहे।