गौरव बने इंटरनेशनल ताइक्वांडो कोच

भिण्ड, 19 अक्टूबर। लुहारपुरा कस्बा मौ निवासी महादेव सिंह यादव के पुत्र गौरव यादव का ताइक्वांडो कोच के रूप में दुबई में चयन हुआ है। भिण्ड किशोरी पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षक एवं दिशा निर्देश राधेगोपाल से प्रशिक्षण लेकर के ताइक्वांडो खेल में भारत की ओर से 10 इंटर नेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी करने वाले गौरव यादव को दुबई में कोच की नियुक्ति मिली है। इससे पहले उन्होंने दो बार सरकारी जॉब छोड दी थी। उनका 15 बर्ष की आयु में आर्मी में भी चयन हुआ था वहां भी अपनी जॉइनिंग नहीं दी थी, परंतु संयुक्त अरब अमीरात में यह अवसर उन्होंने स्वीकार कर लिया है और खेल के क्षेत्र में इंटरनेशनल कोच बनने वाले वह भिंड के पहले व्यक्ति बन गए हैं। गौरव यादव इस ऊंची उडान का श्रेय अपने प्रेरक प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव को देते हैं। उनकी उपलब्धि पर खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, जन अभियान परिषद से शिवप्रताप भदौरिया, डॉ. योगेन्द्र यादव, खेल विभाग से रामबाबू कुशवाहा, बृजबाला यादव, स्कूल शिक्षा विभाग से आनंद द्विवेदी, क्रीडा भारती से प्रमोद गुप्ता, हर्षद मिश्रा सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।