– अटेर और भिण्ड के किसान भाई शांति पूर्वक टोकन प्राप्त कर ऊर्वरक प्राप्त करें
भिण्ड, 13 अक्टूबर। जिला प्रशासन भिण्ड ने अटेर और भिण्ड के किसान भाईयों से अपील कर कहा है कि 14 अक्टूबर को नवीन कृषि उपज मण्डी भिण्ड में किसानों को जमीन के रकबे के आधार पर टोकन वितरण कराया जाएगा। अटेर और भिण्ड के किसान जो समितियों में पंजीकृत नहीं हैं या किसी कारण समिति से उर्वरक उठाव हेतु अपात्र हैं, नवीन कृषि उपज मण्डी भिण्ड में शांति पूर्वक लाइन में लगकर टोकन प्राप्त कर ऊर्वरक प्राप्त करें।
मौ पुलिस थाना नए भवन में स्थानांतरित
भिण्ड। सवा सौ साल पहले रियासत समय में बनी बिल्डिंग में संचालित मौ पुलिस थाना अपने सेवढा रोड स्थित नए तहसील कार्यालय के सामने अपने खूबसूरत नए भवन में दशहरा पर शस्त्र पूजन के साथ स्थानांतरित होकर अस्तित्व में आ गया है। पीडित पक्षकार अपनी समस्याएं पुराने थाने की बजाय नए थाने पर जाकर सुलझा सकते हैं।