अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन सोमवार को

भिण्ड, 13 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड में 14 अक्टूबर सोमवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। प्राचार्य शासकीय आईटीआई भिण्ड ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप मेले में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भिण्ड, गोदरेज मालनपुर (केवल महिलाओं के लिए), महिन्द्रा स्टील फूपल, इन्वर्ट सुगर मालनपुर, सूर्या रोशिनी मालनपुर, स्टेरलिंग एग्रो इंडस्ट्रीस लिमिटेड मालनपुर एवं पुज लॉइड मालनपुर की कंपनी भाग लेंगी।
बेरोजगार युवक, युवतियां मेले में शैक्षिक योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण, फिटर, मसीनिस्ट, स्टेनोग्राफर, इलेक्ट्रीशियम, इलैक्ट्रोनिक्स और इंस्टूमेंट पुरूष एवं महिला आयु 18 से 25 वर्ष तक अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हंै। उन्होंने कहा कि यदि आप मेले में भाग लेना चाहते हंै तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। अप्रेंटिसशिप हेतु भर्ती नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।