एल्मिको के माध्यम से 16 से 21 तक लगेंगे दिव्यांगजनों के शिविर

भिण्ड, 12 अक्टूबर। एल्मिको के माध्यम से जिले में दिव्यांगजनों को उनकी पात्रता के आधार पर कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण चिन्हांकन शिविर आयोजित किए जाने के अनुक्रम में जनपदवार 16 से 21 अक्टूबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यंागजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड ने बताया कि जनपद पंचायत गोहद, नगर पालिका गोहद, नगर परिषद मालनपुर एवं मौ का जनपद पंचायत गोहद में 16 अक्टूबर को, जनपद पंचायत मेहगांव एवं नगर परिषद मेहगांव एवं गोरमी का जनपद पंचायत मेहगांव में 17 अक्टूबर को, जनपद पंचायत रौन एवं नगर परिषद रौन एवं मिहोना का जनपद पंचायत रौन में 18 अक्टूबर को, जनपद पंचायत लहार, नगर पालिका लहार, नगर परिषद दबोह एवं आलमपुर का जनपद पंचायत लहार में 19 अक्टूबर को, जनपद पंचयत भिण्ड एवं अटेर का जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र निराश्रित भवन भिण्ड में 20 अक्टूबर को, नगर पालिका भिण्ड एवं नगर परिषद फूफ एवं अकोडा का जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र निराश्रित भवन भिण्ड में 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शिविर समाप्ति आयोजित किया जाएगा।
उपसंचालक समाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड ने कहा कि भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत चिन्हांकन शिविर में पात्रता हेतु यूडीआईडी कार्ड (अनिवार्य रूप से) 40 प्रतिशत या अधिक अन्य सहायक उपकरण हेतु 80 प्रतिशत या अधिक (मोटराईण्ड ट्रायसाइकिल हेतु), आय प्रमाण पत्र (उपकरण की नि:शुल्क प्राप्ति हेतु 22 हजार 500 रुपए या उससे कम मासिक आय) अथवा बीपीएल राशन कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं स्वयं का फोटो लाना अनिवार्य है।