भिण्ड, 24 सितम्बर। स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत प्रधानमत्री एक्सीलेंस कॉलेज शा. एमजेएस स्नातकोत्तर में एनसीसी इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय प्रांगण के शहीद स्तंभ और आस-पास के इलाके की साफ सफाई की गई। सामूहिक प्रयासों और सामुदायिक संरक्षण के माध्यम से स्वच्छ जल संसाधन और वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट प्रभा तिवारी ने विद्यार्थियों को संदेश के माध्यम से आस-पास सफाई हेतु प्रेरित किया। कैप्टन रविकांत ने स्वास्थ्य और स्वक्छता विषय पर जागरुकता फैलाने के लिए अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
जिला स्तरीय सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक गुरुवार को
भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि गर्भधारण एवं प्रसवपूर्व निदान-कनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिले में जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन 26 सितंबर गुरुवार को दोपहर 12 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जा रहा है। बैठक एजेण्डे में श्रीहरी अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण का आवेदन एवं बर्धमान अल्ट्रासाउंड सेंटर के नवीन रजिस्ट्रेशन का ऑनलाईन आवेदन पर चर्चा की जाएगी।