उप सरपंच ने सरपंच पर लगाए फर्जी भुगतान के आरोप

– जिला पंचायत सीईओ को सौंपा आवेदन

भिण्ड, 24 सितम्बर। जनपद पंचायत अटेर के ग्राम पंचायत उदोतगढ में सरपंच द्वारा फर्जी भुगतान एवं भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर उपसरपंच सुनीता शर्मा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को एक आवेदन सौंपा है।
ग्राम पंचायत उदोतगढ की उप सरपंच सुनीता शर्मा ने आवेदन में बताया है कि जनपद पंचायत अटेर की ग्राम पंचायत उदोतगढ में सरपंच एवं सचिव द्वारा किए जा रहे भुगतान में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की जा रही हैं, जिसमें जसवीर सिंह के घर से रिषी सिंह के घर की ओर सीसी रोड सडक निर्माण हेतु एक लाख 46 हजार रुपए का भुगतान किया गया है, जबकि मौके पर सीसी सडक का निर्माण नहीं हुआ है। पंचायत भवन के मरम्मत के लिए तीन लाख 97 हजार रुपए का भुगतान किया गया है जबकि मौके पर कुछ भी मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। तीन लाख 43 हजार रुपए के सामुदायिक साक्षरता परिसर का निर्माण में भी भ्रष्टाचार हुआ है, धरातल पर बिना किसी कार्य के भुगतान कर लिया है। यही नहीं सरपंच ने अपने निजी मोबाइल के रीचार्ज के लिए 2500 रुपए के व्हाउचर डालकर खर्च दिखाया गया है, जो कि नियम विरुद्ध है। जनपद पंचायत अटेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजधर पटेल को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, इससे स्पष्ट है कि जनपद के सीईओ एवं अन्य कर्मचारियों का इनको संरक्षण प्राप्त है। इसलिए जिला स्तर की टीम बनाकर ग्राम पंचायत उदोतगढ में विगत समय में किए गए सभी विकास कार्यों की जांच की जाए, ताकि शासन के धन की बर्बादी रोकी जा सके।