– बोले- संकट की घडी है, जल्द दिया जाएगा मुआवजा
भिण्ड, 16 सितम्बर। लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू रविवार को दबोह क्षेत्र के ग्रामों में बाढ पीडितों के बीच पहुंचे। इस दौरान विधायक अम्बरीश शर्मा दबोह क्षेत्र में जाखौली, विजपुर, परैछा व मिहोनी माता मन्दिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ पीडितों से मुलाकात की। उन्होंने पीडितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
विधायक अम्बरीश शर्मा ने सबसे पहले जाखौली ग्राम पहुंचे, वहां बारिश से धराशायी हुए मकानों को देखा और स्कूल में रुके बाढ पीडित लोगों से चर्चा की। इसके बाद बस्ती में पहुंचकर बाढ की वजह से नष्ट हुए मकानों का जायजा लिया। बाढ पीडितों को भरोसा दिलाते हुए विधायक ने कहा कि शासन की ओर से प्रत्येक पीडित परिवार को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाए, इसके भरसक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप निश्चिंत रहें, पानी पूरी तरह से उतरने के बाद प्रशासन की ओर से सर्वे किया जाएगा। जिससे लोगों को उनके हुए नुकसान का मुआवजा मिल सके। ये विपत्ति की स्थिति थी, इससे हम सभी को मिल-जुलकर निपटना होगा। उसके बाद विधायक अम्बरीष शर्मा विजपुर और परेछा पहुंचे जहां पर बाढ पीडितों से मिल उनके घरों का मुआयना किया और इस दुख में घडी में उनके साथ खडे रहने का वादा किया।
लहार विधायक अम्बरीश शर्मा ने कहा कि यह कुदरत का कहर था जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और बाढ जैसे हालात पैदा कर दिए। उन्होंने कहा कि संकट की इस घडी में मैं आपके साथ खडा हुआ हूं, जल्द से जल्द सर्वे कर मुआवजा दिलाया जाएगा, ऐसा विश्वास उन्होंने पीडितों को दिलाया। वहीं उन्होंने मौके पर मौजूद प्रभारी एसडीएम शिवांगी अग्रवाल और नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को बाढ से पीडित लोगों का ठीक तरह से सर्वे करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मिहोनी माता मन्दिर पहुंचे। दरअसल बीते रोज हुई लगातार बारिश से मिहोनी माता मन्दिर में भी बारिश का कहर देखने को मिला था जिस दौरान स्टोर में रखा लगभग सात-आठ क्विंवल अनाज पानी आने की वजह से बेकार हो गया। वहीं बारिश की वजह से मन्दिर की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई थी, पुजारी के बताने पर विधायक ने शीघ्र वहां ट्रासंफार्मर रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी एसडीएम शिवांगी अग्रवाल, नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, थाना प्रभारी राजेश शर्मा समेत भाजपा के मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।