भिण्ड, 03 सितम्बर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड व्योमेश शर्मा और जिला साक्षरता समन्वयक विवेक शर्मा, खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अजय झा के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक से आठ सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में विकास खण्ड लहार के अंतर्गत समस्त शासकीय विद्यालयों द्वारा साक्षरता जागरुकता रैलियों का आयोजन किया गया, जिसमें नवसाक्षरों, ग्रामीण, बच्चों, महिलाओं ने बढ-चढकर भाग लिया।
साक्षरता सप्ताह के बारे में ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड द्वारा आदेशों के पालन में साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, एमएड, बीएड, डीएलएड आदि के प्रशिक्षणार्थियों समुदाय के सदस्यों, ग्रहणियों, आंगनबाडी कार्यकर्ता, पंचायती राज संस्थाएं, जन शिक्षण संस्थानों, अन्य विभागों के स्व सहायता समूह के शिक्षित कार्यकर्ता, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी एवं नगर निगम, नगर पालिका के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों आदि का सहयोग लिया जाकर निर्धारित परिशिष्ट-1 के अनुसार दिन प्रतिदिन की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।