भोपाल तिरंगा न्याय यात्रा में पहुंचने की अपील

– कांक्सी हनुमान मन्दिर में अतिथि शिक्षकों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 03 सितम्बर। दबोह क्षेत्र के प्रसिद्ध मजिस्ट्रेट सरकार कांक्सी हनुमान मन्दिर परिसर में मंगलवार को अध्यक्ष संजीव पाराशर के आह्वान पर लहार ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्व समिति से तय किया गया कि भोपाल में पांच सितंबर को अतिथि शिक्षक संघ की तिरंगा न्याय यात्रा में अधिक संख्या में शामिल होकर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल महापंचायत में की गई घोषणाएं मनवाना है।
बैठक में पहुंचे जिला संगठन मंत्री अरविन्द सिंह कौरव ने कहा कि जिस तरह से शासन और सरकार अतिथि विरोधी योजनाएं बनाकर अतिथि शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखा रही है, वह निरंतर चिंता का विषय और छलावा है, शासन ने महापंचायत के बाद समितियां बनाकर अतिथि शिक्षक के हित में कई नीतियां भी बनाई, जिन्हें समय रहते उजागर नहीं किया जा रहा है जिससे अतिथि शिक्षकों में रोष व्याप्त है। अतिथि शिक्षक हजारों की संख्या में बेरोजगार होकर सपरिवार भूखों मरने की कगार पर है। बैठक में जितेन्द्र सिंह चौहान, ब्रजमोहन यादव, संजीव श्रीवास्तव, नरेन्द्र राठौर, मुकेश राठौर, सचिन उपाध्याय, प्रदीप सविता, कौशलेन्द्र राजावत, मंगल सिंह, सुमित सविता आदि सैकडों अतिथि शिक्षकों से न्याय यात्रा में स्वप्रेरित होकर भोपाल पहुंचने की अपील की।