जिले की प्रभारी प्रहलाद पटेल 29 को भिण्ड आएंगे

-भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा भव्य स्वागत

भिण्ड, 28 अगस्त। प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल 29 अगस्त को भिण्ड जिले में आएंगे। उनके प्रथम नगर आगमन को लेकर पार्टी जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की। इसमें स्वागत की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर प्रभारी मंत्री की अगवानी की जाएगी।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार में पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के प्रथम नगर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए जिले की सीमा मालनपुर, गोहद चौराहा, मेहगांव, शहर के त्रिमूर्ति धर्मकांटा, दवोहा मोड, सुभाष चन्द्र बोस चौराहा, नगर पालिका कार्यालय, आर्यनगर, शास्त्री चौराहा, अस्पताल के पास, परेड चौराहा, इन्दिरा गांधी चौराहा आदि स्थानों को चिन्हित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल का नगर आगमन पर उत्साह के साथ अनेक स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।