– खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी
– खाद्य पदार्थों में मिलावट संबंधी शिकायत मो. 8839544152 पर कराएं दर्ज
भिण्ड, 28 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह भिण्ड के निर्देशन में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा डेयरियों एवं मिठाई निर्माताओं से नमूने लेकर जांच वास्ते भोपाल भेजे गए।
ग्राम गोअरा तहसील मेहगांव स्थित सतेन्द्र सिंह की दुग्ध डेयरी से दूध का नमूना, महावीर गंज भिण्ड स्थित शिव डेयरी से दूध का नमूना, चीज बनाने वाली रवि सिंह की डेयरी से दूध, घी एवं चीज के नमूने लिए गए। उक्त डेयरी बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित होते हुए पाई गई। बिना खाद्य लाइसेंस के डेयरी संचालित होने के कारण डेयरी को मौके पर सील्ड किया गया। ग्राम फूफ स्थित भूरेलाल मिष्ठान भण्डार से मावा पेडा एवं जैन मिष्ठान भण्डार से पनीर, मावा बर्फी, मावा पेडा, बेसन के लड्डू के नमूने लिए गए। बिना खाद्य लाइसेंस के कारोबार संचालित करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट संबंधी शिकायत करने के लिए मो. 8839544152 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।