भिण्ड, 25 अगस्त। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पचैरा में मुण्डी पुलिया के पास नहर में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजू कुशवाह पुत्र विजय सिंह उम्र 36 साल निवासी ग्राम पचैरा ने शनिवार की दोपहर में सूचना दी कि उसके पिता विजय सिंह कुशवाह उम्र 60 साल का शव गांव में मुण्डी पुलिया के पास नहर के पानी में पडा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की मौत कैसे हुई फिलहाल पुलिस इसकी जांच पडताल कर रही है।