युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 25 अगस्त। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.15 माता वाली गली में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नवल सिंह गुर्जर उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड क्र.15 माता वाली गली मेहगांव ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि उसके पुत्र सुनील सिंह गुर्जर उम्र 30 वर्ष ने घर में छत के कुन्दे से साडी के टुकडे से फ ंदा लगाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।