सडक दुर्घटनाओं में महिला सहित चार लोगों की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 25 अगस्त। जिले के शहर कोतवाली एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को पंकज सिंह पुत्र पूरन सिंह राजावत उम्र 30 साल निवासी महावीर कॉलोनी भिण्ड ने सूचना दी कि गत सात जनवरी को राकेश पुत्र बनवारी सिंह कुशवाह उम्र 43 साल निवासी वार्ड 35 भदौरिया कॉलोनी भिण्ड दुर्घटना में घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु अपोलो अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड दिया।
उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस को रामशरन पुत्र सरनाम श्रीवास निवासी ग्राम राय की पाली ने सूचना दी कि शनिवार को उसके रिश्तेदार बबलू पुत्र जयसिंह श्रीवास उम्र 28 साल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अभिनाश पुत्र सत्य नारायण पाठक निवासी ग्राम घूम का पुरा गोहद चौराह ने पुलिस को सूचना दी कि गत 20 जुलाई को उसके रिश्तेदार बालकिशन पुत्र रामभरोसे उम्र 45 साल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां उसने अपना दम ताड दिया। वहीं मुकेश पुत्र रामपाल सिंह भदौरिया निवासी चंदेरी पावई ने पुलिस को सूचना दी कि गत 19 जुलाई को उसकी रिश्तेदार अंजू पुत्री नितेश भदौरिया उम्र 20 साल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड दिया।