मोटर साइकिल का संतुलन बिगडने से चालक हुआ गंभीर घायल

– घायल के लिए जीवन दायिनी बनी 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस

भिण्ड, 24 अगस्त। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत रायतपुरा रेलवे स्टेशन के पास मोटर साइकिल का संतुलन बिगडने से एक युवक घायल हो गया। उसे मालनपुर थाने की 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु ग्वालियर पहुंचाया गया।
जानकारी के गुरुवार की शाम को बकनासे का पुरा निवासी नरेन्द्र पुत्र रामबीर तोमर उम्र 25 साल अपने निजी काम से अपने दोस्त के साथ अपनी मोटर साइकिल लेकर बकनासे का पुरा से गोहद गया था, वापस आते समय रायतपुरा रेलवे स्टेशन से पहले अचानक मोटर साइकिल का संतुलन बिगड गया, जिस कारण नरेन्द्र के पैर में काफी चोट आई और वह लहूलुहान हो गया एवं उसके साथी मित्र को भी हल्की फुल्की चोटें आईं, राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस को दी। मालनपुर थाना की 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायल नरेन्द्र की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें शीघ्र ग्वालियर जायरोग्य अस्पताल ले जाकर भर्ती करवा कर इलाज चालू करवाया। जिस समय रहते नरेन्द्र को सही उपचार दिया गया और उनकी जान बचाई जा सकी।