दंदरौआ धाम में शनिवार को लगी भक्तों की भीड

-श्रद्धालुओं ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर महाराज से लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने कहा कि मनुष्य को तन, मन, धन तीनों को ईश्वर को समर्पित कर देना चाहिए। क्योंकि सेवा से तन पवित्र होता है भजन से मन पवित्र होता है और दान करने से धन पवित्र होता है। इसलिए मनुष्य को इन तीनों चीजों को पवित्र करना चाहिए। व्यक्ति को अपने जीवन में सेवा, भजन और दान करना चाहिए। लोग परेशान तब होते हैं जब ज्यादा से ज्यादा धन कमाने मे लगे रहते हैं और दान करते नहीं, भजन और सेवा करने के लिए उन पर समय होता नहीं।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पीपल का पौधा लगाना चाहिए। पीपल के वृक्ष में आकर देवता वास करते हैं। इसलिए पीपल का पौधा लगाने का विशेष पुण्य प्राप्त होता है। इस पेड का वैज्ञानिक पहलू भी है, यह दिन-रात प्राणवायु (ऑक्सीजन) छोडते हैं और हमारे लिए अनुपयोगी गैसों के अवशोषित करते हैं। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, संतोष प्रसाद शर्मा, नरसी दद्दा कार्तिक तिवारी सहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।