भिण्ड, 24 अगस्त। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत बाराहेड पेंडा से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी श्रशि लोधी उम्र 19 साल निवासी सांई कॉलोनी गुडीगुडा का नाका कम्पू ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात्रि में उसका भाई रक्षपाल उर्फ छोटू लोधी अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी बाराहेड पेंडा से पहले हाईवे रोड पर किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे रक्षपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकत्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।