उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 24 अगस्त। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बरथरा रोड पंचमपुरा वार्ड क्र.दो गोहद निवासी एक व्यक्ति की अपोलो अस्पताल ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विपिन पुत्र अजय सोनकर निवासी सुभाष नगर हजीरा ग्वालियर ने पुलिस को सूचना दी कि गत 22 जून को बरथरा रोड पंचमपुरा वार्ड क्र.दो गोहद निवासी संजू पुत्र रामप्रकाश माझी घर में पुताई करते समय नसेनी से गिर कर घायल हो गया था, उसका उपचार अपोलो अस्पताल ग्वालियर में चल रहा था, जहां गत दिवस उसने उपचार के दौरान अपना दम तोड दिया।