हारजीत का दांव लगाते दस आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 24 अगस्त। जिले के शहर कोतवाली एवं एण्डोरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे दस आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच हजार से अधिक नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मेला ग्राउण्ड भिण्ड के पार्क में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से 3070 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम राजू खान पुत्र सरीफ माटू उम्र 22 साल, सलमान पुत्र एहसान खान उम्र 28 साल, रोहित पुत्र साकिर खान उम्र 21 साल निवासीगण किला हाट गौरी का किनारा भिण्ड, जोएब पुत्र अमजद खान उम्र 18 साल निवासी पानी के पम्प के पास पुरानी वस्ती भिण्ड बताए हैं। इसी प्रकार एण्डोरी थाना पुलिस ने ग्राम आलौरीपुरा में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपी हीरासिंह, कोमल सिंह पुत्र रामजीत, रामसिया, रामदीन पुत्र दिनेशराम जाटव, लाखन पुत्र बुद्धसिंह, विजय सिंह पुत्र होतम सिंह निवासीगण ग्राम आलौरीपुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1960 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है।