क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवकों ने निकाली स्वच्छता रैली

भिण्ड, 14 अक्टूबर। दुर्गा नवमी के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत इन्दिरा गांधी चौराहे से 17 बटालियन एसएएफ माता मन्दिर तक स्वच्छता का संदेश देने के लिए रैली निकाली गई।
रैली की शुरुवात में इन्दिरा गांधी प्रतिमा के आस-पास तथा सिटी कोतवाली परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पॉलिथीन वेस्ट कचरा एकत्रित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर द्वारा चौराहे पर सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई कि हम स्वयं स्वच्छ रहकर अपने घर, कार्यालय और परिवेश को स्वच्छ रखेंगे तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
धीरज गुर्जर ने बताया कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय सेवा योजना एवम नेहरू युवा केन्द्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत लोगो को स्वच्छता का संदेश देने के लिए आज यह जागरूकता रैली निकाली गई है। नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष शर्मा ने कहा कि स्वच्छता जीवन का अनिवार्य अंग है, जो जितना स्वच्छ रहेगा, वह उतना ही स्वस्थ और समृद्ध बनेगा। हमें व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ जन स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वच्छता पर भी ध्यान देना होगा। सार्वजनिक स्थलों को साफ स्वच्छ रखने की हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।
स्वच्छता रैली 17वीं बटालियन माता मन्दिर परिसर में जाकर समाप्त हुई, जिसमें वॉलेंटियर्स प्लास्टिक हटाओ-देश बचाओ, पॉलिथीन हटाओ-पृथ्वी बचाओ के नारे लगा रहे थे। मन्दिर परिसर में भी पॉलिथीन कचरे को थैलों में इकट्ठा कर नगरपालिका के डस्टबिन में डंप किया गया गया। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, नेयुके के ब्लॉक कार्डिनेटर आशुतोष शर्मा, भारती भदौरिया, कीर्ति तिवारी, एनवायव्ही आकाश कुशवाह, अंकित दुबे, पार्षद रक्षपाल सिंह राजावत, समाजसेवी राहुल यादव, गगन शर्मा, अमित सिरोठिया, प्रवेन्द्र शर्मा, संजीव बैशांदर, प्रशांत पाठक, राहुल कुशवाह सहित स्वयंसेवक नवीन शर्मा, हर्षित यादव रानू चौधरी, खुशी, आरती यादव, रितिक, निकिता राजावत, रौनक, अदिति भदौरिया, दिव्या, प्राची, स्वप्निल शर्मा, कृष्णा भदौरिया, लल्लन वर्मा, अभय, प्रिंस, मधु बंसल, टीना, शीतल, तनुष्का, हिमांशु, मदन, निशांत जादौन आदि उपस्थित रहे।