शा. महाविद्यालय मेहगांव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

भिण्ड, 14 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय मेहगांव में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भिण्ड के नोडल अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा के सहयोग से प्रारंभ किया गया। जिसमें भाग लेने वाले रक्तदाता कृतिका, दामिनी, प्रियंका, सपना, अजीत, शिव, प्रकाश नरवरिया आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। महाविद्यालय के स्वेछिक रक्तदान शिविर में कुल सात यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान महादान की श्रेणी में माना जाता है, आपके रक्त से किसी दूसरे व्यक्ति को जीवन दान मिलता है, इससे बढ़कर जीवन में कोई दान नहीं हो सकता। इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि आप भी स्वेछिक रक्तदान का हिस्सा बनें और मानव जीवन के लिए अनमोल दान दें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रजोल कुमार सक्सेना, कार्यक्रम प्रभारी प्रो. श्रीमती गिरिजा नरवरिया, प्रो. राकेश कुमार डवरिया, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्रा, प्रो. प्रियंका, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, शिवप्रकाश नरवरिया, पीएस तोमर, वंसल, आलोक मिश्रा, सुशील चौधरी, पूरन, रमेश शर्म, शैलेन्द्र रमन आदि स्टाफ उपस्थित रहा।