भिण्ड, 18 अगस्त। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा अमित वाल्मीकि निवास पर मनाई गई।
इस अवसर पर मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य सुनील बाल्मीकि ने नेताजी के जीवन पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए कहा कि 18 अगस्त 1945 को नेताजी का प्लेन लापता हो गया था। नेताजी का प्रमुख नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। नेताजी ने अंग्रेजों को भारत छोडने के लिए क्रांतिकारी सेना आजाद हिंद फौज का निर्माण किया था। सुभाष चंद्र बोस गरम दल के नेता हुआ करते थे। इस मौके पर दीपक मिश्रा, आकाश राठौर, जितेन्द्र, इंदल वाल्मीकि, विवेक, अमित, देवेन्द्र, राजेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।