लापरवाही के चलते सडक हुई तालाब में तब्दील

भिण्ड, 18 अगस्त। बरसात के मौसम में गोहद नगर में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए नगरपालिका प्रशासन द्वारा पिछले दो माह पहले ही नगर में नाले नालियों की साफ-सफाई कराई थी। जिसके लिए दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया था, ताकि चौक नालियां साफ की जा सकें, लेकिन यह सफाई मात्र दिखावा साबित हुई।
ऐसा इसलिए हो रहा है कि अब भी इन नालियों से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है और सडकों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। नगर के वार्ड क्र.दो स्थित बगथरा रोड के दोनों तरफ के नाले पूरी तरह चौक हैं। इसके चलते सडक तालाब में तब्दील हो चुकी है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसके अलावा सडक पर गहरे-गहरे गड्ढों में जलभराव होने से यहां से गुजरने वाले वाहन के लिए खतरा बन गए हैं। इसके बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।