भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि मनाई

भिण्ड, 18 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर शहर के सुभाष तिराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर याद किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।उनके बलिदान को यह देश युगों-युगों तक याद रखेगा।आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी के नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ने युवाओं को स्वाधीनता के लिए प्रोत्साहित किया।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बडे नेता थे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लडने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था और उन्होंने आजाद हिन्द फौज द्वारा देश से अंग्रेजी हुकूमत के पैरों को उखाड फेंका था। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील बाल्मीकि, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन एवं श्याम सिंह राठौर, मण्डल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी, युवा आईटी प्रभारी दीपेश तोमर, सौरव पुलक, युवा नेता आशीष बोहरे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।