भिण्ड, 02 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुर मोड भिण्ड-ग्वालियर रोड पर दो माह पूर्व दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद फरियादी की रिपोर्ट बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रेमसिंह पुत्र पोथीराम बघेल उम्र 45 साल निवासी ग्राम मेंहदा थाना रौन ने पुलिस को बताया था कि गत तीन जून को किसी अज्ञात वाहन ने अभिषेक बघेल को ग्राम पुर मोड स्थित भिण्ड-ग्वालियर रोड पर टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.सी.1555 के चालक खेरसिंह निवासी ग्वालियर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।