भिण्ड, 02 अगस्त। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुनारीपुरा से दो आरोपी भैंस चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बनवारी सिंह पुत्र रनवीर सिंह गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ग्राम सुनारीपुरा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में कोई चोर उसके घर के बाहर बंधी भैंस कीमत 70 हजार की चुरा ले गया। फरियादी ने जब पतारसी की तो रामनरेश राठौर, तहसीलदार पवैया के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।